शादी कर रही 25 साल की 'कच्चा बादाम गर्ल', VIDEO शेयर कर बोलीं- मेरे सजना आ रहे

10 Jan

Credit: Anjali Arora

सोशल मीडिया सेंसेशन 'कच्चा बादाम गर्ल' उर्फ अंजलि अरोड़ा 25 साल की हैं. आकाश सनसनवाल को ये काफी सालों से डेट कर रही हैं.

अंजलि कर रहीं शादी

सोशल मीडिया सेंसेशन 'कच्चा बादाम गर्ल' उर्फ अंजलि अरोड़ा 25 साल की हैं. आकाश सनसनवाल को ये काफी सालों से डेट कर रही हैं.

अंजलि एक कॉफी शॉप में नजर आ रही हैं. कॉफी पीते-पीते कह रही हैं कि मैं शादी कर रही हूं. बहुत ही जल्द मेरी शादी हो रही है, शॉपिंग चालू कर दी है मैंने.

"आप सब भी मेरी शादी में इन्वाइटेड हो, मेरे सजना आ रहे हैं और बहुत जल्द शादी होगी हमारी." हालांकि, अंजलि ने अभी ये नहीं बताया है कि वो किससे शादी कर रही हैं. 

पर इतना जरूर कन्फर्म कर दिया है कि वो किसी की दुल्हनिया जरूर बन रही हैं. आजकल अंजलि मुंबई गई हुई हैं. वहां किसी सॉन्ग की शूटिंग के सिलसिले में गई हैं. 

अंजलि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इवेंट्स अटेंड करने के अलावा अंजलि ने अपना खुद का सलून का बिजनेस शुरू किया है. 

अंजलि काफी अच्छा पैसा कमा रही हैं. अपने परिवार को खुश रखने के साथ-साथ वो पैसे को कई जगह सही तरह से इंवेस्ट भी कर रही हैं.