तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के बाद कश्मीरा परदेशी ने अक्षय कुमार संग काम किया.
कौन हैं कश्मीरा परदेशी?
फिल्म 'मिशन मंगल' में कश्मीरा, विद्या बालन की बेटी का रोल निभाती नजर आई थीं. पर इन्हें पहचान न मिल सकी.
अक्षय कुमार के साथ काम करने के बावजूद कश्मीरा को पांच साल तक हिंदी सिनेमा में किसी ने नहीं पूछा. अब जाकर इनके हाथ एक वेब सीरीज लगी.
अब एक्ट्रेस जल्द ही 'फ्रीलांसर' वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. मोहित रैना और अनुपम खेर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती दिखेंगी.
इस वेब सीरीज से कश्मीरा को काफी उम्मीदें हैं. हिंदी सिनेमा में वह अपनी धाक जमा पाएं, यही दुआ वह कर रही हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कश्मीरा, के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन यानी 20 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं.
रियल लाइफ में भी यह बला की खूबसूरत हैं. एक्ट्रेस एक मराठी परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
पुणे से इन्होंने ग्रैजुएशन की है और फैशन डिजाइनिंग मुंबई से की है. पर पैशनेट हमेशा एक्टिंग के लिए ये रहीं.
पांच साल के करियर में कश्मीरा ने फिल्में तो कई सारी कीं, पर पॉपुलैरिटी में मात खा गईं.