शादी के बाद छोड़ा करियर, ड‍िलीवरी के बाद बढ़ा 40Kg वजन, पाक एक्ट्रेस की परेशानी

2 July 2024

Credit: Social Media

मिनाल खान पाकिस्तानी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. उन्होंने हसद, घमंड, नंद, किस्मत जैसे कई सुपरहिट ड्रामा सीरियल में काम किया है. 

मां बनकर बदली जिंदगी

करियर के पीक पर मिनाल ने 2021 में अपने को-एक्टर एहसान मोहसिन से शादी रचा ली थी. शादी के 2 साल बाद उन्होंने नवंबर 2023 में अपने बेटे को जन्म दिया.

एक्ट्रेस की सी-सेक्शन डिलीवरी हुई थी, जिसके बाद उनका वजन काफी बढ़ गया है. मां बनने के बाद बदली जिंदगी पर एक्ट्रेस ने अब बात की है. 

मिनाल ने बताया कि महिलाओं के ऊपर अच्छा दिखने और शेप में रहने का कितना प्रेशर होता है. उसी प्रेशर से वो भी जूझ रही हैं. 

मिनाल ने बेटे संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- सोसाइटी के प्रेशर का मुझपर बुरा असर पड़ रहा है. 

प्रेग्नेंसी और सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद 40 किलो से ज्यादा वजन बढ़ने पर मैं बेस्ट फील नहीं करती हूं, तब भी सबसे अच्छे दिखने का प्रेशर होता है. 

मिनाल ने नई माओं को भी हिम्मत दी. उन्होंने आगे लिखा कि मदरहुड एक बहुत खूबसूरत एक्सपीरियंस है. जितनी भी महिलाएं नई मम्मियां बनी हैं, वो अकेली नहीं हैं. सभी साथ हैं.

उन्होंने न्यू मदर्स को वर्कआउट करने के लिए मोटिवेट किया और कहा कि दुनिया को दिखा दो कि आखिर ये दुनिया कौन चला रहा है. 

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि मां बनने के 8  महीने बाद भी वो पहले जैसा ही फील करती हैं. वो खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि वो एक जिंदगी को इस दुनिया में लेकर आईं. परिवार और पति से मिले सपोर्ट से भी वो खुश हैं. 

मिनाल की बात करें तो वो शादी के बाद से किसी प्रोजेक्ट में नहीं दिखी हैं. वो करियर से ब्रेक लेकर पति बेटे संग जिंदगी को यादगार बना रही हैं.