प्यार करके पछताईं मनीषा रानी, ताव में आकर किया ब्रेकअप और फिर...

12 Apr 2024

Credit: Instagram

सोशल मीडिया सेंसेशन, डांसर और एक्ट्रेस मनीषा रानी ने फैन्स से वादा किया था कि वो जल्द ही उन्हें किसी खास शख्स से मिलवाने वाली हैं.

मनीषा का हुआ ब्रेकअप!

मनीषा ने अपना वादा पूरा किया. बिहार की क्वीन ने इंस्टाग्राम पर यूट्यूबर और व्लॉगर महेश केशवाला उर्फ ठगेश संग एक वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो दोनों फोन पर लड़ते हुए दिख रहे हैं. मनीषा, ठगेश से कहती हैं- आपसे प्यार करके गलती कर दिया. अगर पता होता  कि आप ऐसे निकलेंगे, तो कभी आपसे प्यार नहीं करते.

ठगेश जवाब में कहते हैं- मैंने बड़ा अच्छा किया ना प्यार करके. मेरे को भी तेरे साथ नहीं रहना जा. मनीषा ने कहा कि 'आपने मेरा जिंदगी झंड कर दिया है.'

इसके बाद ठगेश ने कहा कि 'मेरी जिंदगी में कौन से फूल और गुलाब हैं. देख क्या करके रखा.' इसके बाद मनीषा ताव में कहती हैं कि 'हमें आपके साथ रहने का कोई शौक नहीं है.'

'फिर दोनों फाइनल करते हैं कि आज ब्रेकअप करके रिश्ता खत्म करते हैं.' ठगेश बड़े ही स्टाइल के साथ मनीषा के घर पहुंचते हैं और वो गुस्से में दरवाजा खोलती हैं. 

दोनों इतने गुस्से में थे देखकर लग रहा था कि रिश्ता खत्म. पर आमने-सामने आते ही दोनों का गुस्सा शांत हो जाता है और गले मिलकर चीजें ठीक कर लेते हैं.

मनीषा और ठगेश की मजेदार रील फैन्स को बहुत पसंद आ रही है. फैन्स दोनों से ज्यादा वीडियो बनाने की डिमांड कर रहे हैं. और हां मनीषा-ठगेश सच में प्यार में नहीं हैं.

 ये रील उन्होंने सिर्फ फैन्स के चेहरे पर स्माइल लाने के लिये बनाने आई है. समझ गये ना!