25 SEPT
Credit: Instagram
उर्फी जावेद अपने बेहद बोल्ड अंदाज और चॉइस के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस ने तय किया है कि वो ब्रेस्ट इम्प्लांट कराना चाहती हैं.
हालांकि वो महज 26 साल की हैं, और ये इम्प्लांट आसान नहीं होता इसलिए डॉक्टर उन्हें समझाते भी दिखे. लेकिन उर्फी ने ठान लिया कि उन्हें ये सर्जरी करानी है.
रिएलिटी शो फॉलो कर लो यार में उर्फी डॉक्टर से डिस्कशन करती दिखीं. जहां डॉक्टर उन्हें प्रॉसिजर समझाते नजर आए. वो बोले- इसके लिए हम ब्रेस्ट के नीचे की साइड एक कट लगाते हैं.
ताकि कल को अगर आप पार्टनर के साथ भी रहो तो पता न चले. टांके लगाकर इसको बंद किया जाता है, सालभर बाद इसके निशान चले जाते हैं.
जब उर्फी ने दूसरा तरीका पूछा तो डॉक्टर न बताया कि अगर सिलिकॉन यूज नहीं करना है तो बॉडीफैट भी यूज किया जा सकता है.
शरीर में जमी कहीं की भी चर्बी को लाइपोसक्शन (एक फैट कटर प्रक्रिया) के जरिए निकाला जाता है. और उसे ब्रेस्ट की जगह पर डाला जाता है.
तब उर्फी कहती हैं कि मेरे अंदर तो फैट है ही नहीं, मेरे बहन में बहुत है उसका चल जाएगा, तो डॉक्टर ने मना करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होता. अपना ही यूज करना होगा.
लेकिन साथ ही डॉक्टर ने वॉर्निंग भी दी कि कभी कभी ये खतरनाक भी होता है, बैक्टिरिया फैलता तो काट कर निकालना पड़ जाता है.
ये सुनने के बावजूद उर्फी कहती हैं आज तक कोई मरा तो नहीं. मैंने माइंड मेकअप कर लिया है मुझे 2 महीने के अंदर बड़े ब्रेस्ट चाहिए.
उर्फी इससे पहले बोटॉक्स और फिलर्स भी ले चुकी हैं. वो इसे खुलकर बताती हैं. उन्हें लोगों की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता.