'शादी नहीं करूंगी...', किसके डर से मनीषा रानी ने सात फेरों से की तौबा, बोलीं- जिंदगीभर... 

15 April 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी फेम और 'झलक दिखला जा' की विनर मनीषा रानी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. मनीषा आज एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं.

किससे शादी करेंगी मनीषा रानी?

'झलक दिखला जा' शो में मनीषा रानी को कई एक्टर्स संग फ्लर्ट करते हुए देखा गया था. बीबी हाउस में भी वो एल्विश और जद हदीद संग फ्लर्ट करती नजर आई थीं.

लेकिन अब मनीषा रानी ने आखिर बता दिया है कि उन्हें रियल लाइफ में कैसा पार्टनर चाहिए और वो कब और किससे शादी करेंगी. 

सिद्धार्थ कनन संग लेटेस्ट इंटरव्यू में मनीषा रानी से पूछा गया कि क्या वो अरेंज मैरिज करेंगी? इसपर मनीषा ने कहा- ये भी हो सकता है. लेकिन अभी फ्यूचर के बारे में कुछ नहीं कह सकते. 

ऐसा भी कुछ हो सकता है कि लड़का पापा ढूंढे और फिर हमारी उससे बातचीत हो. लेकिन मेरा मानना है कि पहले हम किसी को जानें उसे पहचानें.

वो लड़का मुझसे शिद्दत वाला प्यार करे, तब हम उससे शादी करेंगे. जिंदगी एक बार मिलती है. इसलिए मुझे एक ही बार लैला-मजनू वाला प्यार करना है. 

 मुझे वैसा प्यार नहीं चाहिए, जिसमें लड़का-लड़की दोनों पैसा कमा रहे हैं. दोनों ने शादी कर ली और फिर लड़का लंदन चला जाए. मुझे ऐसी फॉर्मेलिटी वाली शादी नहीं चाहिए.

मुझे शिद्दत वाला प्यार चाहिए कि कोई देखे तो कहे कि लड़का कितना प्यार करता है. ऐसा वाला प्यार चाहिए मुझे. इसलिए मैं बहुत शांत हूं. 

मैं जिंदगीभर सिंगल रहने के लिए तैयार हूं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं शादी भी नहीं करूंगी, लेकिन करूंगी तो सिर्फ ऐसे ही लड़के से करूंगी, जो मुझे बहुत प्यार करे.