जेल से निकलकर एल्विश यादव ने खरीदी लग्जरी कार, करोड़ों में कीमत, झूठा निकला पिता का दावा?

15 April 2024

Credit: Elvish Yadav

फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव किसी ना किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. एल्विश इन दिनों काफी हैप्पी स्पेस में हैं.

एल्विश ने खरीदी लग्जरी कार

एल्विश कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आए हैं. उन्हें सांप और उनके जहर को सप्लाई करने के आरोप में कई दिनों तक सलाखों के पीछे दिन काटने पड़े.

लेकिन जेल से निकलने के कुछ दिनों में ही एल्विश यादव ने अब अपने लिए एक लग्जरी मर्सिडीज G Wagon कार खरीद ली है. एल्विश की नई मर्सिडीज कार की कीमत करीब 3 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.

अपने नए व्लॉग में एल्विश अपनी नई कार फ्लॉन्ट करते दिखे. व्लॉग में एल्विश ने बताया कि वो 2022 से इस गाड़ी को खरीदना चाहते थे, लेकिन उस समय उन्हें ये मॉडल नहीं मिला था.

एल्विश ने फैंस को कार के फीचर्स और उसकी खासियत भी बताई. एल्विश ने कहा कि गाड़ी बहुत शानदार और क्लासी है.

एल्विश ने व्लॉग में अपनी लग्जरी गाड़ियों का क्लेक्शन भी दिखाया. वो काफी खुश नजर आए.

वीडियो में एल्विश ने ये भी कुबूला कि जब उन्हें मर्सिडीज G Wagon कार नहीं मिली थी, तब उन्होंने Porsche कार और फिर दूसरी मर्सिडीज खरीदी थी. 

एल्विश ने बताया कि उनका हमेशा से सपना था कि घर में G Wagon कार होनी चाहिए. एल्विश ने अपनी नई कार अपनी मां को भी दिखाई. 

लेकिन जब एल्विश जेल में थे, तब उनके पिता ने कहा था कि एल्विश के पास लग्जरी गाड़ियां नहीं है. उन्होंने सब लोन पर ले रखी हैं. 

एल्विश के पिता ने ये भी कहा था कि वो वीडियो बनाने के लिए दोस्तों से गाड़ियां लेते हैं और फिर उन्हें लौटा देते हैं. अब सच क्या है ये तो एल्विश ही बता सकते हैं.