रणबीर की ऑनस्क्रीन पत्नी 7 साल बड़े एक्टर को कर रही डेट, एक्टर ने खोला राज

24 NOV 2023

Credit: इंस्टाग्राम

इन दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. कुछ समय पहले वो प्रमोशन के सिलसिले में नंदमुरी बालकृष्ण के शो 'अनस्टॉपेबल विद NBK 2' पर पहुंचे थे. 

रश्मिका-विजय को कर रहीं डेट?

रणबीर के साथ फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी और को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी शो पर फिल्म को प्रमोट करने पहुंची थीं. शो में बातचीत के दौरान मजाक-मजाक में रणबीर, रश्मिका के रिलेशनशिप की पोल खोलते दिखे. 

असल में बालकृष्ण ने स्क्रीन पर संदीप को उनकी पहली फिल्म ‘अर्जुन रेड्‌डी’ और अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ के पोस्टर एक साथ दिखाए. 

इस पर रणबीर ने कहा कि रश्मिका से पूछा जाए कि उनका फेवरेट एक्टर कौन है मैं या फिर विजय देवरकोंडा? रश्मिका ने इस सवाल का डिप्लोमेटिक जवाब देते हुए कहा कि 'अर्जुन रेड्डी से मेरा कनेक्शन है.'

'दूसरी ओर एनिमल मेरी फिल्म है, तो दोनों ही मेरे फेवरेट हैं.' इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि आखिर अर्जुन रेड्डी से उनका क्या कनेक्शन है.?

रश्मिका हकलाते हुए कहती हैं कि 'हैदराबाद जाने के बाद मैंने पहली फिल्म य ‘अर्जुन रेड्‌डी’ ही देखी थी.' 

एक्ट्रेस का जवाब सुनने के बाद रणबीर से रहा नहीं गया और वो कहते हैं कि 'संदीप रश्मिका से अर्जुन रेड्डी की सक्सेस पार्टी में मिले थे. ये पार्टी विजय के टेरेस पर हो रही थी.'

रणबीर की बातें सुनने के बाद रश्मिका शरमा जाती हैं और रणबीर से पूछती हैं कि 'उन्हें ये जानकारी कौन दे रहा है?'

शो के मंच पर विजय देवरकोंडा को कॉल भी किया गया था. रश्मिका और विजय देवरकोंडा की बातचीत से ये पता चलता है कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है.