7 साल बड़े हीरो के प्यार में मशहूर एक्ट्रेस, एन्जॉय कर रही सीक्रेट वेकेशन? पर खुल गई पोल!

3 JAN 2023

Credit: Rashmika\Vijay

साउथ सिनेमा की सेंसेशनल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी एक्टिंग और लुक्स के साथ रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. 

चर्चा में रश्मिका का वीडियो

लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि रश्मिका मंदाना सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं. लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर बात नहीं की. 

हालांकि, दोनों अक्सर एक ही लोकेशन पर वेकेशन एन्जॉय करते नजर आते हैं, जो उनके रिश्ते को कंफर्म करता है. अब फिर से दोनों के साथ में सीक्रेट वेकेशन एन्जॉय करने की चर्चा है.

दरअसल, रश्मिका मंदाना ने बीते दिनों अपने वेकेशन से फन वीडियो शेयर किया. वीडियो में रश्मिका किसी खूबसूरत लोकेशन पर मस्ती में झूमती दिखीं. ऑलिव ग्रीन ड्रेस में चश्मा लगाए रश्मिका काफी स्टनिंग लगीं.

लेकिन उन्हें देखने के बाद कई लोगों का मानना है कि वो वेकेशन पर अकेले नहीं गई हैं, बल्कि वो अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ हैं. 

कई यूजर्स का कहना है कि रश्मिका के गोगल्स में विजय का रिफ्लेक्शन नजर आया है और उन्होंने ही अपनी लेडी लव का ये वीडियो बनाया है. 

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- रश्मिका के सनग्लासेस के राइट साइड पर विजय देवरकोंडा का रिफ्लेक्शन दिखा है. अन्य ने लिखा- वीडियो विजय सर बना रहे हैं.

विजय देवरकोंडा 34 साल के हैं, जबकि रश्मिका 27 की हैं. दोनों की उम्र में करीब 7 साल का फासला है. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना हाल ही में एनिमल फिल्म में दिखी हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.