23 FEB 2025
Credit: Instagram
बधाई हो! 'भाग्य लक्ष्मी' फेम एक्ट्रेस मायरा मिश्रा ने शादी रचा ली है. एक्ट्रेस अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं.
मायरा ने 21 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राजुल यादव संग सात फेरे लेकर हमेशा साथ रहने की कसमें खाईं. कपल की ग्रैंड वेडिंग दिल्ली में हुई है.
मायरा की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं. शादी में एक्ट्रेस सुर्ख लाल रंग के लहंगे में दुल्हन बनीं. एक्ट्रेस के लहंगे पर हैवी गोल्डन वर्क हुआ है.
लंहगे संग एक्ट्रेस ने हैवी कुंदन का चोकर नेकलेस, मैचिंग झुमके, माथा पट्टी और नथनी पहनकर अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया.
मेकअप को एक्ट्रेस ने सटल रखा. न्यूड ब्राउन लिपस्टिक, ग्लोइंग बेस, पिंक ब्लशर और आंखों में काजल और मस्कारा लगाकर अपने ब्राइडल लुक को फाइनल टच दिया. बालों में बन बनाकर उसे फूलों के गजरे से सजाया.
दुल्हन के लाल जोड़े में मायरा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनके दूल्हे राजा राजुल यादव बेज कलर की शेरवानी में काफी जंच रहे हैं.
शादी के कई इनसाइड वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में देख सकते हैं कि अपनी दुल्हनिया मायरा को मंडप पर आता देख दूल्हे राजा राजुल इमोशनल हो जाते हैं.
राजुल की आंखें नम देख मायरा की आंखें भी भर आईं. दूल्हा-दुल्हन दोनों की ही आंखों में खुशी के आंसू दिखाई दिए. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है.
मायरा और राजुल की वेडिंग फोटोज पर फैंस उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.