13 April 2024
Credit: Instagram
इस हफ्ते शोबिज में पुष्पा का जादू छाया रहा. अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्में फैंस का दिल नहीं जीत पाईं. जानें और क्या खास हुआ.
सलमान खान ने 2025 ईद के लिए अपनी फिल्म अनाउंस की है. इसका टाइटल है सिकंदर. मूवी को लेजेंडरी डायरेक्टर एआर मुर्गदास बनाएंगे.
जाह्नवी कपूर ने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग रिलेशन को कंफर्म किया. एक इवेंट में वो शिखर के नाम का नेकलेस फ्लॉन्ट करती दिखीं.
ईद के मौके पर मैदान और बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुईं. दोनों ही मूवीज पहले दिन की कमाई में बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुईं.
अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने पहले दिन 16 करोड़ कमाए. वहीं अच्छे रिव्यू के बावजूद अजय देवगन की मैदान को 5 करोड़ ओपनिंग मिली.
साउथ सुपरस्टार यश ने नितेश तिवारी की रामायण को बतौर प्रोड्यूसर जाइन किया है. फिल्म में वो रावण बनेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस है.
प्रियंका चाहर चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो रोड किनारे भीख मांगती दिखी. फटे पुराने कपड़े, बिखरे बाल में बेबस हाल में वो नजर आईं.
ये क्लिप देखने के बाद फैंस परेशान हो गए थे. फिर मालूम पड़ा एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान का ये क्लिप है. प्रियंका को कुछ नहीं हुआ है.
अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर पुष्पा 2 का टीजर रिलीज हुआ. फर्स्ट लुक में एक्टर साड़ी और घुंघरु पहने नजर आए. उनका लुक हिट हुआ है.
रजनीकांत के बेटी ऐश्वर्या और उनके पति धनुष ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है. दोनों ने इसे लेकर कोर्ट में अर्जी दी है.