27 साल बडे़ अक्षय संग रोमांस, नहीं झलका उम्र का फासला, कैसे दिखी इंटेंस केमिस्ट्री?

23 July 2024

Credit: Instagram

फिल्म सरफिरा में अक्षय कुमार और राधिका मदान की दमदार केमिस्ट्री ने लोगों को इंप्रेस किया है. मूवी 12 जुलाई को रिलीज हुई थी.

क्या बोलीं राधिका मदान?

राधिका और अक्षय के बीच 27 साल का एज डिफरेंस है. लेकिन उनकी इंटेंस केमिस्ट्री देख इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता है.

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में राधिका ने 27 साल बड़े अक्षय की पत्नी का रोल करने पर रिएक्ट किया है.

रश्मिका के मुताबिक, फिल्म रिलीज के बाद मैंने 42 रिव्यू पढ़े लेकिन किसी ने एज गैप मेंशन नहीं किया. सभी ने इंटेंस केमिस्ट्री की तारीफ की. ये अलग कहानी है.

फिल्म के ओपनिंग सीन में एज डिफरेंस का जिक्र है. वीर और रानी (फिल्म में उनके किरदार) के बीच उम्र का फासला इसलिए महसूस नहीं होता क्योंकि दोनों का कनेक्शन गहरा है.

ऐसा नहीं था कि वो अच्छी दिखने वाली यंग लड़की है और वो उम्रदराज हैंडसम आदमी है. वो दोनों बस अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश में जुटे हैं.

इसलिए जब उन्होंने दूसरों को देखा उसमें खुद को देखा, ये अट्रैक्शन की वजह है. जो महसूस होती है. उन्हें लगा कि उन्हें देखा जा रहा है.

बात करें फिल्म सरफिरा की तो, ये साउथ स्टार सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru की रीमेक है. इसने 5 कैटिगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता था.

इसके हिंदी वर्जन को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. अफसोस, अक्षय की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई है.