28 साल की एक्ट्रेस बनी मां, उड़ी रातों की नींद, सूज गईं आंखें 

1 Oct 2023

Credit: दिशा परमार इंस्टाग्राम

ये साल दिशा परमार और राहुल वैद्य के लिए काफी लकी रहा. गणेश चतुर्थी के मौके पर दिशा ने बेटी को जन्म दिया और कपल का घर खुशियों से भर गया.

दिशा ने बयां किया हाल 

न्यू मॉम दिशा सोशल मीडिया पर लगातार अपनी जर्नी शेयर करती आईं हैं. डिलीवरी के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपना हाल बयां किया है.

नई पोस्ट में वो ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए दिख रही हैं. आंखों पर चश्मा और बाल खुले नजर आ रहे हैं.

पोस्ट शेयर करते हुए वो लिखती हैं कि नींद क्या होती है? इस कैप्शन से इतना क्लीयर है कि बेटी के जन्म के बाद वो ढंग से सो नहीं पा रही हैं. 

नींद ना पूरी होने की वजह से उनकी आंखों में हल्की सी सूजन भी है.

बता दें कि राहुल वैद्य ने दिशा परमार को बिग बॉस हाउस में प्रपोज किया था. इसके बाद  2021 में दोनों ने मुंबई में ग्रैंड वेडिंग की थी. 

शादी के दो साल बाद वो पल भी आया, जब कपल को पेरेंट क्लब में शामिल होने की खुशी मिली.