14 DEC 2024
Credit: Instagram
'कल हो न हो' फिल्म में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के साथ काम कर चुकीं चाइल्ड एक्ट्रेस झनक शुक्ला अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. झनक ने शादी रचा ली है.
झनक ने अपने सपनों के राजकुमार और लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी संग सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाईं.
एक्ट्रेस ने अपनी शादी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी है.
वेडिंग वीडियो में झनक सुर्ख लाल साड़ी में दुल्हन बनीं काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनकी साड़ी पर जरी और मोटिफ का वर्क हुआ है.
झनक ने हैवी ब्राइडल जूलरी, मांग टीका, झुमके और चूड़ा पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया. गले में फूलों की माला पहने झनक काफी जंच रही हैं.
वहीं, झनक के दूल्हे राजा स्वप्निल व्हाइट शेरवानी में दूल्हा बने काफी हैंडसम लग रहे हैं. वेडिंग वीडियो में कपल की बारात के साथ वरमाला और कन्यादान के मोमेंट्स भी दिखाए गए हैं.
एक्ट्रेस की विदाई के दौरान झनक की मां काफी इमोशनल होती नजर आईं. झनक के वेडिंग वीडियो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं और न्यूलीमैरिड कपल को हमेशा खुशी-खुशी साथ रहने की दुआएं दे रहे हैं.
बता दें कि शादी से पहले झनक के हल्दी और मेहंदी के फंक्शन भी काफी धूमधाम से हुए थे. शादी के जश्न में एक्ट्रेस की मां और एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला भी झूमती नजर आईं.
झनक के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टीवी पर खूब नाम कमाया था. शो 'करिश्मा का करिश्मा' में रोबोट बच्ची के किरदार से वो घर-घर में फेमस हो गई थीं. लेकिन लंबे समय से वो स्क्रीन से दूर हैं.