फ‍िल्म के ल‍िए कंकाल बन गया जिंदा एक्टर! ट्रांसफॉर्मेशन देखकर खुली रह जाएंगी आंखें

10 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/गेटी/रॉयटर्स 

हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक किलियन मर्फी अपने जबरदस्त टैलेंट के साथ-साथ ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी जाने जाते हैं. अब उन्होंने एक बार फिर फैंस के होश उड़ा दिए हैं.

किलियन ने किया हैरान

ऑस्कर विजेता डायरेक्टर डैनी बॉयल की नई फिल्म '28 इयर्स लेटर' का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये साल 2002 में आई फिल्म '28 डेज लेटर' फ्रेंचाइजी का हिस्सा है.

फिल्म '28 डेज लेटर' में किलियन ने जिम नाम के शख्स का रोल निभाया था. अब नि फिल्म के ट्रेलर में किलियन के किरदार का Zombie रूप देखने को मिला है.

फिल्म के ट्रेलर में किलियन की एक झलक देखने को मिलती है, जो आपके होश उड़ाने और दिल दहलाने के लिए काफी है. किलियन के इस रूप को देखने के बाद इंटरनेट पर हलचल मची हुई है.

यूजर्स का अपनी आंखों पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है. एक्टर के इस रूप को देख सभी की आंखें फटी रह गई हैं. 

किलियन अपने किरदारों के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. उनकी डाइट पर बात करें तो मार्क मैरन की पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि वो वीगन बनने की कोशिश कर रहे हैं.

एक्टर ज्यादातर प्लांट बेस्ड डाइट लेते हैं. उन्होंने इसी तरह अपनी फिल्म ओपनहाइमर' के लिए वजन घटाया था. वीगन बनने से पहले वो 15 सालों तक वेजिटेरियन रहे थे.