5 फरवरी 2024
Credit: Surbhi\Nehalaxmi
'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर इस समय अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
जी हां, दरअसल, नेहालक्ष्मी अय्यर फाइनली अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रुद्राश जोशी से 26 फरवरी को शादी कर रही हैं.
एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग फंक्शन जोरों- शोरों से शुरू हो चुके हैं. हाल ही में उन्होंने दोस्तों संग बैचलर पार्टी एन्जॉय की. पार्टी के फोटोज में नेहालक्ष्मी अपनी 'इश्कबाज' की पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं.
नेहालक्ष्मी की गर्लगैंग यानी सभी ब्राइड्समेड पिंक आउटफिट में एक दूसरे संग ट्विनिंग कर रही हैं, जबकि होने वाली दुल्हन ब्लैक ड्रेस में नजर आईं.
नेहालक्ष्मी अय्यर की बैचलर पार्टी की तस्वीरें 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने शेयर की हैं, जो खुद भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए सुरभि ने 'इश्कबाज' टीम के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि शो बंद होने के बाद भी उनकी पूरी टीम एक साथ है.
सुरभि ने पोस्ट में ये भी बताया कि अपने ग्रुप में शादी करने वाली वो आखिरी शख्स हैं, जबकि उनसे पहले सिंगल बची नेहालक्ष्मी शादी रचा रही हैं.
सुरभि ने अपने होने वाले दूल्हा संग भी पोज दिए. तस्वीरों में एक्ट्रेस श्रेनु पारिख, मानसी श्रीवास्तव भी नजर आ रही हैं. फैंस भी सभी प्यार लुटा रहे हैं और कपल को शादी की एडवांस में ढेरों बधाई दे रहे हैं.