करोड़पति एक्टर के प्यार में ये हसीना, कंफर्म किया रिश्ता? बोली- मैं एक पार्टनर...

28 JAN 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लंबे समय से अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसी चर्चा कि रश्मिका साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं. 

रिश्ते में रश्मिका?

दोनों अक्सर एक ही जगह पर वेकेशन एन्जॉय करते हुए नजर आते हैं. लेकिन रश्मिका और विजय ने कभी खुलकर रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी और ना डेटिंग को कंफर्म किया. 

अब द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना इशारों- इशारों में विजय संग अपने रिश्ते को कंफर्म करती नजर आईं. 

दरअसल, अपने हैप्पी प्लेस के बारे में बात करते हुए रश्मिका ने कहा- घर मेरा हैप्पी प्लेस है. यह मुझे अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ महसूस कराता है. 

मुझे ये एहसास कराता है कि सक्सेस आ और जा सकती है, यह हमेशा के लिए नहीं है.  लेकिन घर हमेशा के लिए है.  

मुझे जितना भी प्यार, फेम और विजिबिलिटी मिलती है, मुझे लगता है कि मैं अभी भी सिर्फ एक बेटी, एक बहन और एक पार्टनर हूं. मैं अपनी पर्सनल लाइफ की काफी इज्जत करती हूं

खुद को किसी का 'पार्टनर' बताने पर लोग ये कयास लगा रहे हैं कि रश्मिका ने इशारों-इशारों में खुद को कमिटेड बता दिया है और विजय देवरकोंडा संग रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. हालांकि, अब सच क्या है ये तो एक्ट्रेस ही बता सकती हैं. 

एक्ट्रेस से ये भी पूछा गया कि वो लड़के की किस क्वालिटी से अट्रैक्ट होती हैं? इसपर रश्मिका ने कहा-  अक्सर कहते हैं कि आंखें इंसान के बारे में बहुत कुछ बोलती हैं. मैं भी इसपर यकीन रखती हूं.

मैं ज्यादातर मुस्कुराती रहती हूं, इसलिए मैं ऐसे लोगों की ओर अट्रैक्ट होती हूं, जिनके चेहरे पर मुस्कान होती है. साथ ही जो इंसान अपने आस-पास के लोगों का सम्मान करता है, चाहे वे कोई भी हों.