पॉपुलर स्टार फैजल शेख को लोग प्यार से मिस्टर फैजू बुलाते हैं. सोशल मीडिया की यह जानी-मानी पर्सनैलिटी हैं. लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर यह राज करते हैं.
फैजल ने कही ये बात
अगर इनकी जर्नी पर एक नजर मारी जाए तो फैजल ने बीते सालों में काफी ग्रो किया है. कई टॉप ब्रैंड्स को यह एंडॉर्स करते नजर आते हैं.
इनकी एक वीडियो या पोस्ट पर करोड़ों की संख्या में लाइक्स और लाखों की संख्या में कॉमेंट्स मिल जाएंगे. फैजल अच्छी तरह जानते हैं कि इन्हें अपनी ऑडियन्स को आखिर क्या परोसना है.
हाल ही में फैजल ने 'Long Drive with MrFaisu' नाम से एक चैट शो शुरू किया है. इसपर पहली मेहमान कोई और नहीं, बल्कि जन्नत जुबैर आईं.
यूट्यूब पर इसका वीडियो फैजल ने शेयर किया है. वीडियो के शुरुआथ में जन्नत को फैजल वेलकम करते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ एक्टर कहते हैं कि मेरी अम्मी बोलती हैं.
"अच्छा काम करेंगे न तो अच्छे कर्म होते हैं. और जब अच्छे कर्म होते हैं तो जाहिर सी बात है कि हमें 'जन्नत' मिलेगी. अगर मेरे कर्म अच्छे हैं तो मुझे 'जन्नत' मिलेगी."
"जन्नत मिल गई दोस्तों." देखा जाए तो फैजल और जन्नत पहली बार एक साथ नजर नहीं आए हैं. इससे पहले भी दोनों साथ दिख चुके हैं.
सोशल मीडिया पर खबर आई थी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. फैन्स को भी दोनों साथ में पसंद आते हैं.
दोनों की रील्स को साथ में दर्शक बहुत पसंद करते हैं. हालांकि, दोनों ने ही इस बात से इनकार कर दिया है कि वह साथ हैं.