एक्टर अख‍िल की अचानक हुई मौत से सदमे में पत्नी, पोस्ट में ल‍िखा पीछे छूट जाने का दर्द

फोटोज- इंस्टाग्राम

22 Sept 2023

गुरुवार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर आई. फिल्म 'थ्री इडियट्स' में लाइब्रेरियन की भूमिका से फेमस हुए एक्टर अखिल मिश्रा की घर के किचन में फिसलने से मौत हो गई.

सुजैन बर्नेट ने शेयर की पोस्ट

चोट गहरी होने के कारण डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए और कुछ घंटों में ही उनकी मौत हो गई. उस वक्त अखिल की पत्नी सुजैन बर्नेट फिल्म शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद गई हुई थीं. 

एक्टर का यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह देना हर किसी को निशब्द और भावुक कर गया. अब उनकी पत्नी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल का हाल बयां किया है. 

वो लिखती हैं- हम हमेशा एक-दूसरे से जुड़े रहते थे. बातें करते थे. कई बार तो बस एक नजर काफी होती थी. आप मेरे थे और मैं आपकी थी. प्यार अभी बरकरार है.

आपकी आत्मा जहां भी हो एक बहती लहर के साथ हमारे प्यार को अपने साथ ले जाए. 

जिन लोगों ने मेरे दुख को समझा मैं उनका धन्यवाद करना चाहती हूं. आप समझ सकते हैं कि इस वक्त मैं सभी के कॉल्स का जवाब नहीं दे सकती. पर हां मैं सारे कमेंट्स पढ़ रही हूं. 

इससे पहले मैं जब भी कुछ पोस्ट करती थी, तो अखिल मिश्रा की राय लिया करती थी. पर अब वो मुझे सलाह देने के लिए मेरे पास नहीं हैं.

इसके बाद सुजैन ने अखिल के साथ एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैं जब भी आपके साथ होती थी, तो ऐसा लगता था कि मैं घर पर हूं.

बता दें कि अखिल ने अपनी पत्नी संग कई प्रोजेक्ट साथ में किए थे, जिनमें फिल्म कर्म, टीवी शो 'मेरा दिल दीवाना', शॉर्ट फिल्म 'मजनू की जूलियट' शामिल है.