फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में नजर आने वालीं अंजलि आनंद 5 साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं.
अंजलि हुईं बॉडी शेम
दरअसल, अंजलि जल्द ही रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आएंगी.
हाल ही में कन्फर्म हुए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में इनका भी नाम शामिल हुआ है.
इसके अलावा अंजलि, करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी दिखाई देंगी जो कि इनकी डेब्यू फिल्म होगी.
अंजलि, अक्सर ही अपने वजन को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर रही हैं. इन्हें कई बार लोगों ने बॉडी शेम किया है.
एक इंटरव्यू में इन ट्रोल्स पर बात करते हुए अंजलि ने कहा कि जब- जब मैं कॉमेंट्स पढ़ती हूं, मुझे हंसी आती है.
"मैं ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देती. हालांकि, पहले मुझे इनकी बातें बहुत बुरी लगती थी, पर अब नहीं लगतीं."
"मैं पिछले कुछ सालों से केवल बॉडी पॉजिटिविटी पर ध्यान दे रही हूं. और अच्छा महसूस करती हूं."
"मैं अब खतरों के खिलाड़ी में खुद को साबित करके इन ट्रोल्स का मुंह बंद करने वाली हूं."