9 साल बड़े बॉयफ्रेंड की गोद में एक्ट्रेस, बांहों में हुई रोमांटिक, फैंस बोले- बिंदास कपल

6 JAN 2024

Credit: Tejasswi Prakash

टीवी के मोस्ट फेमस कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश फैंस के दिल पर राज करते हैं. दोनों की केमिस्ट्री और प्यार पर फैंस फिदा रहते हैं.

करण-तेजस्वी का रोमांस

तेजस्वी और करण अक्सर ही एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल रहती हैं.

श्वेता तिवारी 

अब एक बार फिर तेजस्वी ने अपने प्रिंस चार्मिंग करण कुंद्रा संग रोमांस करते हुए खास तस्वीरें शेयर की हैं, जो सामने आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गईं.

श्वेता तिवारी 

फोटो में तेजस्वी और करण बीच पर एक दूसरे संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. एक फोटो में तेजस्वी ने करण को प्यार से गले लगाया हुआ है.

श्वेता तिवारी 

एक दूसरी तस्वीर में वो अपने बॉयफ्रेंड की गोद में देखी जा सकती हैं. करण भी अपनी लेडी लव पर प्यार लुटा रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

इसके अलावा तेजस्वी ने अपनी कुछ सोलो तस्वीरें शेयर की हैं. पाउडर ब्लू कलर के लहंगे-चोली में तेजस्वी स्टनिंग लगीं.

श्वेता तिवारी 

तेजस्वी की पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- एडोरेबल कपल. अन्य यूजर ने लिखा- आप दोनों को किसी की नजर न लगे. 

श्वेता तिवारी 

कुछ लोग तेजस्वी-करण को अपना फेवरेट कपल बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है दोनों सबसे बेस्ट कपल हैं. बता दें कि तेजस्वी करण से 9 साल छोटी हैं, लेकिन दोनों को उम्र के फासले से फर्क नहीं पड़ता है. 

श्वेता तिवारी 

वर्क फ्रंट की बात करें तो तेजस्वी आखिरी बार टीवी के पॉपुलर शो नागिन 6 में दिखी थीं. वहीं, करण डेटिंग शो टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया को होस्ट करते दिखे थे. 

श्वेता तिवारी