21 OCT
Credit: Instagram
जिज्ञासा सिंह टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं. उन्हें सीरियल 'थपकी प्यार की' से घर-घर में पहचान मिली.
एक्ट्रेस 'थपकी प्यार की' शो के सेकंड सीजन में भी नजर आईं. लेकिन हेल्थ इश्यूज होने की वजह से 2022 में उन्होंने बीच में ही ये शो छोड़ दिया था.
इसके बाद से एक्ट्रेस किसी भी बड़े प्रोजेक्ट में नहीं दिखी हैं. ऐसे में कई लोगों को लगा कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी है.
अब इस बारे में जिज्ञासा ने खुद खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा- 2013 से मैं लगातार काम कर रही हूं.
ऐसे में इमोशनल और फिजिकल उतार-चढ़ाव होना लाजिमी है. मैंने अपनी हेल्थ को इग्नोर करते हुए खुद को काफी ज्यादा पुश किया था, जिस वजह से मेरी तबीयत बिगड़ गई.
मुझे 'थपकी 2' से पीछे हटना पड़ा. वो कैरेक्टर मुझे बेहद पसंद था. वो चॉइस नहीं थी, लेकिन मेरी सेहत के लिए ऐसा करना पड़ा.
काम पर लौटने से पहले मुझे रिकवर होने के लिए टाइम चाहिए था. काम से ब्रेक लेना सही फैसला था. लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि ये इतना लंबा होगा.
मैं अब जहां भी ऑडिशन के लिए जाती हूं तो लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मैंने वेब शोज के लिए टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी है. जो सच नहीं है.
मैं ये क्लियर करना चाहती हूं कि मैंने टीवी इंडस्ट्री नहीं छोड़ी है. मैं अब बिल्कुल ठीक हूं और जल्द ही टीवी पर लौटना चाहती हूं. टीवी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मुझे मिले प्यार के लिए मैं शुक्रगुजार हूं.