30 की एक्ट्रेस बनीं दुल्हन, जिस मंदिर में शिव-पार्वती ने की शादी, वहां लिए सात फेरे

19 DEC 2023

Credit: Chitra Instagram

पॉपुलर एक्ट्रेस चित्रा शुक्ला ने अपने बॉयफ्रेंड वैभव उपाध्याय से शादी रचा ली है. कपल की ट्रैडिशनल वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं.

चित्रा शुक्ला की हुई शादी

एक्ट्रेस के पति वैभव इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर हैं. कपल ने 5 स्टार होटल की बजाय नेचर के बीच मंदिर में शादी करने का फैसला किया.

उनकी वेडिंग उत्तराखंड के मशहूर त्रियुगीनारायण मंदिर में हुई. यहां माता पार्वती और शिव भगवान की शादी हुई थी. इसलिए भी ये मंदिर लोकप्रिय है.

वैभव और चित्रा इंदौर के रहने वाले हैं. दोनों काफी वक्त से डेट कर रहे थे. दुल्हन के लिबास में चित्रा स्टनिंग लगीं. रेड लंहगे में वो खूबसूरत नजर आईं.

चित्रा ने कुंदन नेकपीस, मैचिंग ईयरिंग्स, मांग टीका, माथा पट्टी, नथ, चूड़ा पहनकर ब्राइडल लुक कंप्लीट किया. ग्लैम मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगाए.

एक्ट्रेस के पति वैभव ने व्हाइट बंधगला सूट पहना है. मैचिंग साफा और पगड़ी में वो हैंडसम लगे. दोनों की जोड़ी फैंस को मेड इन हेवन लगी.

एक्ट्रेस ने हल्दी और सगाई की फोटोज भी शेयर की हैं. शादी के हर फंक्शन में चित्रा और वैभव की जोड़ी खूबसूरत लगी हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स कपल को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन की केमिस्ट्री सबको भाई है.

दोनों ने नेचर,पहाड़ों को बैकग्राउंड में लेते हुए कई सारी फोटोज शेयर की हैं. चित्रा ने कन्यादान करते हुए पेरेंट्स की झलक भी दिखाई है.

एक्ट्रे, ने 2014 में हिंदी फिल्म चल भाग से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो कई टॉलीवुड मूवीज जैसे Puli, Nenu Shailaja, Ma Abbayi में दिखी हैं.