23 SEPT 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 फेम सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, टिकटॉकर और एक्टर अदनान शेख दूल्हा बनने वाले हैं. 24 सितंबर को वो शादी करेंगे.
अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख संग निकाह को लेकर वो सुपर एक्साइटेड हैं. दोनों की हल्दी की रस्म हो चुकी है.
22 सितंबर को अदनान और उनकी होने वाली दुल्हन की हल्दी की रस्म हुई. अदनान ने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर की हैं.
अदनान को उनकी टीम 07 के मेंबर्स ने हल्दी लगाई. दोस्त की शादी में सबने खूब रंग जमाया.
अदनान ने अपने पेरेंट्स और होने वाली दुल्हन आयशा संग भी फोटोज क्लिक कराईं. हालांकि उन्होंने आयशा का चेहरा रिवील नहीं किया.
अदनान यैलो कुर्ता और व्हाइट पायजामे में मुस्कुराते हुए दिखे. शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखती है.
आयशा भी यैलो आउटफिट, फ्लावर ज्वैलरी में दिखीं. हार्ट इमोजी से अदनान ने होने वाली बेगम का चेहरा हाइड किया.
23 सितंबर को अदनान की संगीत सेरेमनी होनी है. पिंकविला ने सूत्र के हवाले से बताया कि अदनान पहली बार आयशा संग मीडिया को पोज देंगे.
अदनान ने खुलासा किया था 30 साल का होने के बाद वो जिंदगी के नए फेज में कदम रखने जा रहे हैं, इसलिए शादी की फैसला किया. लेट शादी करने से दिक्कतें होती हैं.
स्कीन पर अदनान को बिग बॉस ओटीटी 3 में देखा गया था. लेकिन वो 7 दिन के अंदर ही शो से बाहर हो गए थे.