22 NOV
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अदाओं के लिए लाइमलाइट में रहती हैं.
30 साल की उर्वशी बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में काम कर रही हैं. लेकिन ये खूबसूरत डीवा अभी तक कुंवारी हैं.
तो एक्ट्रेस कब तक शादी करेंगी, क्या उन्हें सपनों का राजकुमार मिल गया है? इसके बारे में उर्वशी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है.
एक्ट्रेस ने बताया कि अभी उनकी शादी नहीं हो सकती है. इसके पीछे उनकी कुंडली में आया एक ऐसा योग है जो उनका घर बसने नहीं दे रहा.
उर्वशी ने कहा- अभी उनकी शादी नहीं हो सकती. क्योंकि अभी उनका कटनी योग चल रहा है.
जिसका भी ये योग चलता है उसे शादी नहीं करनी चाहिए. ये योग 2.5 साल तक रहता है. अभी उनका ये योग खत्म होने में वक्त है.
उर्वशी का जवाब सुनने के बाद फैंस कमेंट सेक्शन में मजे लेते दिखे. किसी ने पूछा- ये कौन सा योग होता है भाई.
एक ने लिखा- अब तो कटनी योग के खत्म होने का इंतजार है. तभी उर्वशी का दूल्हा देखने को मिलेगा.
यूजर ने लिखा- कटनी योग तो बहाना है. उर्वशी को तो ऋषभ पंत का इंतजार है. दूसरे ने कहा- कटनी योग का मतलब ब्रेकअप टाइम चल रहा है.