शादी से दो दिन पहले 'TV की पार्वती' को चढ़ी ड्रिप, दिखा ऐसा हाल, Video

16 Feb 2024

Credit: Instagram

वेडिंग सीजन में 'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया भी दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं.

 दुल्हन बनने वाली हैं सोनिक

दो दिन बाद एक्ट्रेस की शादी है और घर में जश्न का माहौल है. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर फोटोज-वीडियोज शेयर करके फैंस को शादी की हर अपडेट दे रही हैं.

अब उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई दिख रही है. 

ड्रिप लगने के बाद भी वो बेहद खुश और एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं. आप में से कई लोग होंगे जो शायद ये सोचें कि आखिर शादी से पहले एक्ट्रेस को ड्रिप क्यों लगी है, उन्हें क्या हुआ है.

आप ज्यादा कुछ सोचें इससे पहले बात दें कि एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक हैं. वेडिंग से पहले वो IV (इंटरावेनस थेरेपी) ले रही हैं.  IV ड्रिप आपकी बॉडी तक जरूरी न्यूट्रीयेन्ट्स पहुंचाती है. 

 IV ड्रिप से स्किन ग्लो करने लगती है. इसके अलावा बॉडी भी रिचार्ज रहती है. आज कल कई सेलिब्रिटीज फोटोशूट से पहले IV ड्रिप लेते हैं. 

शादी में सिर्फ सोनारिका ही नहीं, बल्कि उनके गेस्ट भी खूबसूरत दिखना चाहता हैं. इसलिए एक्ट्रेस के साथ-साथ उन्होंने भी इंटरावेनस थेरेपी ली है. जो कि वीडियो में दिख भी रहा है. 

सोनारिका भदौरिया ने साल 2022 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विकास पाराशर संग सगाई की थी. वहीं अब 18 फरवरी को कपल शादी करके हमेशा के लिए एक-दूजे का हो जाएगा.