मशहूर एक्ट्रेस ने रचाई शादी, मंडप पर दूल्हे ने किया Kiss, सुर्ख लाल जोड़े में छाई नई दुल्हन

23 OCT

Credit: Social Media

टीवी के सुपरहिट शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में पीहू कपूर शेरगिल के रोल से मशहूर होने वाली एक्ट्रेस फेनिल उमरीगर अब मिस से मिसेज बन गई हैं. 

एक्ट्रेस ने रचाई शादी

31 साल की फेनिल उमरीगर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Gurpartap Dhaliwal से शादी कर ली है. 

सीक्रेट वेडिंग के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी का वीडियो शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी है. 

वेडिंग वीडियो में एक्ट्रेस मंडप पर अपने दूल्हे संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.

दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. वरमाला के बाद फेनिल को उनके दूल्हे राजा प्यार से Kiss करते नजर आए. 

कपल की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे. 

शादी में फेनिल लाल रंग के सुर्ख जोड़े में दुल्हन बनीं. रेड लहंगा-चोली संग उन्होंने ऑरेंज दुपट्टा कैरी किया. दुल्हन के जोड़े में वो किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं.

वहीं, फेनिल के दूल्हे राजा भी क्रीम कलर की शेरवानी और रेड पगड़ी में काफ जंच रहे हैं. एक्ट्रेस ने वेडिंग वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- सुकून. 

फेनिल के वेडिंग वीडियो पर फैंस और सेलेब्स उन्हें शादी की ढेर सारी गुड विशेज दे रहे हैं और न्यूलीवेड पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं.