31 साल की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर करियर में अच्छा कर रही हैं. हिंदी के अलावा साउथ सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वो छाई हुई हैं.
Credit: Instagram
मृणाल के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. सुनने में आया है एक्ट्रेस जल्द शादी कर सकती हैं. वो एक तेलुगू एक्टर के प्यार में हैं.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस को प्यार हो गया है और वो अपने रिश्ते को आगे ले जाने की सोच रही हैं. वो किसी तेलुगू एक्टर संग रिलेशनशिप में हैं.
मृणाल की शादी की चर्चा प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के एक बयान के बाद होने लगी. उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन में एक्ट्रेस की शादी पर बात की थी.
उन्हें मृणाल को फिल्म सीता रामम के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर का अवॉर्ड देना था. अवॉर्ड शो में अरविंद ने मृणाल को जल्दी शादी करने का आशीर्वाद दिया.
प्रोड्यूसर ने कहा था- मैं चाहता हूं मृणाल हैदराबाद में सेटल डाउन हो जाए. बस उनके इस बयान के बाद से कयास लगने लगे कि एक्ट्रेस तेलुगू एक्टर संग रिश्ते में हैं.
हालांकि शादी और अफेयर की इन खबरों को मृणाल ने कंफर्म नहीं किया है. बीते दिनों इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में मृणाल ने शादी पर बात की थी.
एक्ट्रेस का कहना था वो शादी में भरोसा करती हैं. शादी की कोई उम्र नहीं होती. जब भी आपको मिस्टर राइट मिले, बिना इंतजार किए शादी कर लेनी चाहिए.
मृणाल की फिल्म आंख मिचोली सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसे उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है. मूवी में परेश रावल, शरमन जोशी ने भी काम किया है.