सफेद बुर्का-हिजाब पहनकर दुल्हन बनी एक्ट्रेस, सऊदी अरब के मक्का में किया निकाह, बोली- कुबूल है...

15 Feb 2025

Credit: Instagram

बधाई हो! मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस कुब्रा खान अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. कुब्रा ने अपने बेस्ट फ्रेंड और एक्टर गोहर रशीद से शादी कर ली है. 

एक्ट्रेस ने की शादी

कुब्रा ने पाकिस्तान में नहीं, बल्कि सऊदी अरब के मक्का में सादगी से निकाह किया है. एक्ट्रेस ने निकाह की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी है. 

Credit: Credit name

निकाह की तस्वीरों में एक्ट्रेस कुब्रा खान व्हाइट बुर्का और हिजाब पहने नजर आ रही हैं. उनके दूल्हा गोहर भी ट्रेडिशनल ड्रेस में देखे जा सकते हैं. 

Credit: Credit name

न्यूलीमैरिड कपल एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से निहारता नजर आया. कैप्शन में एक्ट्रेस ने निकाह की डेट भी रिवील की है. दोनों का निकाह 12 फरवरी 2025 को हुआ है. 

Credit: Credit name

मक्का से निकाह की तस्वीरें शेयर करके एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 70 हजार फरिश्ते गवाह हैं और रहमत हम पर बारिश की तरह बरस रही है...कुबूल है. 

Credit: Credit name

कुब्रा खान की निकाह की तस्वीरों पर फैंस और पाकिस्तानी सितारे प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें खुशहाल मैरिड लाइफ विश कर रहे हैं. 

Credit: Credit name

इंटीमेट निकाह से पहले कुब्रा खान के पाकिस्तान में प्री-वेडिंग फंक्शन्स हुए थे. उन्होंने परिवार संग फैमिली पिकनिक पार्टी भी एन्जॉय की थी. 

Credit: Credit name

कुब्रा खान की बात करें तो वो पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. कुब्रा ने 'खुदा और मोहब्बत', 'अंदाज-ए- सितम', 'नूरजहां' जैसे हिट शोज में काम किया है. गोहर रशीद भी पेशे से एक्टर हैं. 

Credit: Credit name