जिगरी दोस्त से शादी कर रही एक्ट्रेस, सऊदी अरब में होगा निकाह! दूल्हे संग हुई रोमांटिक

12 Feb 2025

Credit: Instagram

लगता है पाकिस्तान में शादियों का सीजन चल रहा है. एक के बाद एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध रही हैं.

शादी कर रही एक्ट्रेस?

मावरा के बाद अब पाकिस्तानी सिनेमा की दूसरी मशहूर एक्ट्रेस कुब्रा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर गोहर रशीद से शादी कर रही हैं. 

कुब्रा के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं. शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन ने अपने परिवारों समेत बीच साइड पिकनिक पार्टी एन्जॉय की. 

बीच पर कुब्रा अपने होने वाले दू्ल्हे संग रोमांटिक होती भी दिखाई दीं. दोनों एक दूजे का हाथ थामे नजर आए. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है. 

बता दें कि कुब्रा और गोहर काफी लंबे समय से दोस्त हैं. लेकिन अब सालों की दोस्ती को दोनों शादी के रिश्ते में बदलने जा रहे हैं. 

ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि कुब्रा और गोहर रशीद पाकिस्तान में नहीं, बल्कि सऊदी अरब में निकाह करेंगे.  

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मोमल शेख भी सऊदी पहुंच चुकी हैं. उन्होंने सऊदी पहुंचकर मदीना से वीडियो शेयर किया है. एयरपोर्ट से भी वीडियो शेयर किया है. 

मोमल शेख का वीडियो देखने के बाद फैंस को यकीन है कि कुब्रा और गोहर की शादी सऊदी अरब में होने जा रही है. 

कुब्रा और गोहर रशीद की शादी को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. हर किसी को अब कपल की वेडिंग फोटोज का इंतजार है.