एक्ट्रेस को लगी हल्दी, मेहंदी में दूल्हे संग नाची, जिगरी दोस्त संग मक्का में किया निकाह

22 Feb 2025

Credit: Instagram

पाकिस्तानी स्टार कपल कुब्रा खान और गोहर रशीद ने हाल ही में सऊदी अरब के मक्का में निकाह करके एक दूसरे का हाथ थामा था.

एक्ट्रेस की हल्दी-मेहंदी

सादगी से निकाह करने के बाद अब कुब्रा और गोहर रशीद पाकिस्तान में ग्रैंड अंदाज में शादी रचा रहे हैं. इन दिनों कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन्स चल रहे हैं.

ग्रैंड वेडिंग से पहले कपल का मेहंदी का फंक्शन हुआ. मेहंदी के फंक्शन में कुब्रा और गोहर एक दूसरे संग डांस परफॉर्मेंस देते दिखाई दिए. 

कुब्रा और गोहर ने अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से रंग जमा दिया. दुल्हन-दूल्हा का किलर डांस देख हर कोई उनका मुरीद हो गया. 

मेहंदी के फंक्शन में कुब्रा खान लहंगे- चोली में काफी स्टनिंग लगीं. उन्होंने हैवी नेकलेस, झुमके और टीका पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया. 

वहीं, कुब्रा खान के दूल्हे राजा व्हाइट कुर्ते-पायजामे में दिखाई दिए. उन्होंने शॉल लेकर अपने लुक को फाइनल टच दिया. वो काफी हैंडसम लगे. 

मेहंदी के बाद कपल की हल्दी सेरेमनी हुई. हल्दी के फंक्शन में कुब्रा खान ने यैलो कलर का गरारा पहना. गरारे संग एक्ट्रेस ने फ्रेश फूलों की जूलरी कैरी की.

हल्दी के फंक्शन में भी कुब्रा दूल्हे राजा गोहर संग रोमांटिक होती दिखीं. दोनों की जोड़ी फैंस का दिल जीत रही है. कपल को फैंस का बेशुमार प्यार भी मिल रहा है. 

बता दें कि कुब्रा खान पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अंदाज-ए-सितम, नूरजहां, खुदा और मोहब्बत जैसे हिट शोज में काम किया है. गोहर रशीद भी पेशे से एक्टर हैं.