शादी कर रही 31 साल की एक्ट्रेस, लगाई पिया के नाम की मेहंदी, जश्न में दूल्हे संग हुई रोमांटिक

24 Feb 2025

Credit: Instagram

प्राजक्ता कोली शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं. एक्ट्रेस अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल की दुल्हनिया बनने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.

एक्ट्रेस को लगी मेहंदी

प्राजक्ता के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स शुरू हो चुके हैं. 23 फरवरी को एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी हुई. जश्न की तस्वीरें उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. 

तस्वीरों में प्राजक्ता पिया के नाम की मेहंदी लगवाती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने काफी हैवी मेहंदी लगवाई. एक्ट्रेस अपनी मेहंदी को फ्लॉन्ट करती हुई भी दिखाई दीं. 

प्राजक्ता के दूल्हे राजा ने भी अपने हाथों पर दुल्हनिया के नाम की मेहंदी लगवाई. कपल एक दूजे के प्यार में डूबा नजर आया.

एक फोटो में प्राजक्ता के होने वाले दूल्हे राजा वृशांक एक्ट्रेस को गाल पर Kiss करते हुए दिखाई दिए. दोनों एक दूजे की बांहों में खोए दिखे. 

प्राजक्ता और वृशांक दोनों काफी खुश नजर आए. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल बता रही है कि एक दूसरे के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करने पर वो कितने ज्यादा खुश हैं. 

मेहंदी के फंक्शन में दोनों के परिवारवाले जश्न में डूबे दिखाई दिए. सभी ने एक दूजे संग जमकर डांस भी किया.

मेहंदी की तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं और हमेशा यूं ही साथ में खुश रहने की दुआएं भी दे रहे हैं. 

बता दें कि प्राजक्ता और वृशांक ने 2 साल पहले 2023 में सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. 

एक्ट्रेस के होने वाला दूल्हे की बात करें तो वृशांक पेशे से एक वकील हैं. वो नेपाल के रहने वाले हैं. यानी प्राजक्ता अब नेपाल की बहू बनने जा रही हैं.

प्राजक्ता की बात करें तो वो एक यूट्यूबर, इंफ्लुएंसर होने के साथ एक्ट्रेस भी हैं. एक्ट्रेस वरुण धवन की फिल्म 'जुगजुग जीयो' में दिख चुकी हैं. आखिरी बार वो 'मिसमैच्ड सीजन 3' में नजर आई थीं.