शादी कर रही 31 साल की मशहूर एक्ट्रेस! नेपाल की बनेगी बहू, कौन है होने वाला दूल्हा?

11 FEB 2025

Credit: Instagram

फेमस यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्राजक्ता जल्द ही शादी रचाने वाली हैं. 

शादी कर रही एक्ट्रेस?

Filmibeat की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राजक्ता कोली इस साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी रचाकर नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं

रिपोर्ट की मानें तो प्राजक्ता मार्च 2025 के अंत तक बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल संग शादी के बंधन में बंधेंगी.

प्राजक्ता और वृशांक के रिश्ते की बात करें तो दोनों कॉलेज से साथ हैं. उनके रिश्ते को करीब 12 साल हो चुके हैं.

प्राजक्ता और वृशांक ने सितंबर 2023 में सगाई की थी. एक्ट्रेस ने अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी. 

प्राजक्ता और वृशांक की शादी के लिए फैंस सुपरएक्साइटेड हैं और कपल को दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खबर को कंफर्म नहीं किया है. 

प्राजक्ता के होने वाले दूल्हे राजा की बात करें तो वृशांक खनाल नेपाल के रहने वाले हैं. पेशे से वकील हैं. 

प्राजक्ता की बात करें तो वो एक यूट्यूबर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर होने के साथ एक एक्ट्रेस भी हैं. प्राजक्ता की सीरीज 'मिसमैच्ड 3' कुछ समय पहले ही ओटीटी पर स्ट्रीम हुई, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला.