13 साल बड़े एक्टर संग दिए इंटीमेट सीन, फिर तुरंत छोड़ा सेट, एक्ट्रेस बोली- अजीब लगा...

5 DEC

Credit: Instagram

एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज में आमिर खान के बेटे जुनैद और एक्टर जयदीप अहलावत संग काम किया था.

क्या बोलीं शालिनी पांडे?

फिल्म के एक सीन ने सुर्खियां बटोरी थी. 13 साल बड़े जयदीप संग शालिनी ने 'चरण सेवा सीन' किया था. जिसमें दोनों को इंटीमेट होते दिखाया गया था.

एक इंटरव्यू में शालिनी ने चरण सेवा सीन को करने के चैंलेज पर बात की है. साथ ही ये भी बताया कि वो इसके बारे में क्या सोचती हैं.

शालिनी ने कहा- अब मैं इसके बारे में सोचती हूं तो मेरे दिमाग में कुछ नहीं चलता. हमने उससे पहले कुछ सीन्स किए थे.

''मैं अपने किरदार संग सच्चाई रखने की कोशिश कर रही थी. इसलिए मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा, बस ईमानदार रही. ''

''जैसे सीन खत्म हुए मुझे एहसास हुआ कि ये अजीब थे. जब ब्रेक मिला तो मैं तुरंत बाहर गई. मुझे फील हुआ कि कैरेक्टर ने क्या महसूस किया होगा.''

''जब मैंने सीन्स किए, मुझे मालूम पड़ा कि क्या हुआ था. ये सच में हुआ था, ये एक रियलिटी थी. शायद आज भी कहीं किसी के साथ ऐसा हो रहा होगा.''

''सीन होने के बाद मुझे इससे निकलने में थोड़ा वक्त लगा था. लेकिन इससे पहले मैं बस वो सीन कर रही थी.'' मूवी में जयदीप ने महाराज जदुनाथ बृजरतन का रोल किया था

''सीन होने के बाद मुझे इससे निकलने में थोड़ा वक्त लगा था. लेकिन इससे पहले मैं बस वो सीन कर रही थी.'' मूवी में जयदीप ने महाराज जदुनाथ बृजरतन का रोल किया था

वर्कफ्रंट पर, फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' शालिनी की पहली मूवी थी. उन्होंने रणवीर सिंह संग मूवी 'जयेशभाई जोरदार' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.