9 साल बड़े हीरो संग शादी कर रही एक्ट्रेस, मां ने रिश्ते को दी मंजूरी, खुशी से चहकीं फराह खान

19 Mar 2025

Credit: Instagram

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को क्रेजी कर देती है.

कब होगी तेजस्वी की शादी?

करण और तेजस्वी आखिर कब शादी करेंगे? फैंस ये जानने के लिए भी बेताब रहते हैं. लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ. तेजस्वी की मां ने खुलासा कर दिया है कि उनकी बेटी की शादी कब होने वाली है. 

दरअसल, मास्टर शेफ के लेटेस्ट एपिसोड में तेजस्वी की मां गेस्ट के तौर पर आईं. इस दौरान फराह खान ने तेजस्वी से पूछा- मुझे आपसे जानना है कि तेजस्वी की शादी कब होगी?

इसपर तेजस्वी की मां ने जवाब दिया- शादी इसी साल हो जाएगी. ये सुनकर फराह खान चौंक गईं. उन्होंने फिर से कंफर्म किया- इसी साल होगी ना? तेजस्वी की मां बोलीं- हां इसी साल.

मां के शादी कंफर्म करने के बाद फराह खान ने तेजस्वी को बधाई दी. बाकी सभी लोग भी तेजस्वी को शादी की एडवांस में मुबारकबाद देते दिखे.

फराह खान और तेजस्वी की मां ने भी ये कंफर्म कर दिया कि तेजस्वी की शादी उनके सपनों के राजकुमार और एक्टर करण कुंद्रा से ही होने वाली है. 

वीडियो वायरल होने के बाद फैंस बहुत ज्यादा खुश हैं. फैंन ने करण और तेजस्वी को एडवांस में बधाई देनी भी शुरू कर दी है. फैंस को अब तेजस्वी और करण कुंद्रा की शादी का बेसब्री से इंतजार है. 

करण और तेजस्वी के रिश्ते की बात करें तो दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस में शुरू हुई थी. बिग बॉस से निकलने के बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट है.