24 March 2024
Credit: Amy Jackson
मशहूर एक्ट्रेस एमी जैक्सन अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अब एक्ट्रेस की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
एमी जैक्सन ने जनवरी 2024 में एड वेस्टविक के साथ अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने रोमांटिक प्रपोजल की कई तस्वीरें शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी थी.
अब एक्ट्रेस ने अपने करीबियों के लिए इंगेजमेंट डिनर पार्टी होस्ट की. इंगेजमेंट पार्टी की कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
पहली तस्वीर में एमी अपने मंगेतर एड वेस्टविक संग पोज देती नजर आ रही हैं. दोनों ने व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग की है.
इंगेजमेंट डिनर पार्टी में एक्ट्रेस ने मंगेतर संग रोमांटिक डांस भी किया. दोनों एक दूसरे की बांहों में डूबे नजर आ रहे हैं.
सेलिब्रेशन की एक तस्वीर में कपल को लिपलॉक करते हुए देखा जा सकता हैं.
सगाई के जश्न की सभी तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है...और वो तस्वीर है एमी के बेटे की.
जी हां, अपनी इंगेजमेंट पार्टी में एमी अपने 5 साल के बेटे का हाथ थामकर पहुंचीं. ब्लैक एंड व्हाइट सूट में एक्ट्रेस के नन्हे राजकुमार काफी क्यूट लगे.
बता दें कि मंगेतर एड वेस्टविक से पहले एमी जैक्सन बिजनेसमैन जॉर्ज पायनिट्टू संग रिलेशनशिप में थीं.
वो साल 2019 में एक्स बॉयफ्रेंड जॉर्ज के बच्चे की मां बनी थीं. हालांकि, शादी से पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद एड वेस्टविक में एक्ट्रेस को नया प्यार मिला है.