राजनीति में एंट्री से पहले महादेव के दरबार में अक्षरा, छुए पुजारी के पैर, ल‍िया आशीर्वाद

29 Nov 2023

फोटो- अक्षरा सिंह, इंस्टाग्राम

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पिछले दिनों प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल होने को लेकर सुर्खियों में आई थीं. 

अक्षरा ने लिया बाबा का आशीर्वाद

सोशल मीडिया पर अक्षरा काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो महादेव की नगरी काशी (बनारस) में काशीविश्वनाथ के दर्शन करती नजर आईं.

सुबह में काशीविश्वनाथ के मंदिर में आरती होती है, जिसमें अक्षरा शामिल हुईं. फोटोज में उनकी आंखों में आंसू देखे जा सकते हैं. 

इसके बाद एक तस्वीर में अक्षरा, पुजारी जी से आशीर्वाद लेती भी नजर आ रही हैं. उनके साथ कई और फोटोज भी क्लिक कराई हैं.

कहा जा सकता है कि प्रशांत किशोर की पार्टी में शामिल होने से पहले अक्षरा ने बाबा काशीविश्वनाथ और पुजारी जी से आशीर्वाद लिया.

फोटोज में अक्षरा के गले में ढेर सारी फूल माला भी दिखाई दे रही है. सिर पर भी एक माला उन्होंने पहनी हुई है.

बता दें कि अक्षरा सिंह का परचम अब राजनीति के मंच पर भी लहराता दिखाई देगा. अक्षरा से पहले भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह भी राजनीति में जाने की इच्छा जता चुके हैं.