28 MAY 2024
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोनिया हुसैन 32 साल की हैं लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं है. पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने बड़ा जवाब दिया है.
सोनिया के मुताबिक उनका जब मन होगा तब शादी करेंगी लेकिन एक्टर्स से तो बिल्कुल नहीं करेंगी.
सोनिया ने कहा- बिल्कुल नहीं, एक्टर तो बिल्कुल नहीं. पता नहीं बस मुझे पसंद नहीं. एक्टर्स बड़े सेल्फ ऑब्सेस्ड होते हैं.
सेल्फ ऑब्सेशन ना एक में ही हो तो चल जाता है. दोनों में हो तो कोई एक दूसरे को तवज्जो नहीं देता है.
मुझे लगता है इस वजह से ठीक नहीं है. बहुत ज्यादा ना, मेरे बाल, मेरी बॉडी, ये-वो...रफ एंड टफ होना चाहिए आदमियों को.
सोनिया की इस बात से यूजर्स भी सहमति जता रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक कह रही हैं.
यूजर्स ने लिखा- ये ठीक कह रही हैं, दो लोग सारा दिन मिरर के सामने खड़े रह जाएं, तो प्यार कौन करेगा. साथ कौन देगा.
वहीं कई यूजर्स इसे किस्मत की बात बताते हुए कहा- आपको कोई आपकी तरह प्यार नहीं करेगा. जो किस्मत में उसे कबूल लेना चाहिए.
सोनिया पाकिस्तान की फेमस VJ और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने दरीचा सीरियल से डेब्यू किया था. फिलहाल एक्ट्रेस अखरा में नजर आ रही हैं.