फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी का पॉपुलर कपल पंखुड़ी अवस्ती और गौतम रोड़े 12 दिन पहले ही जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने हैं. दोनों बहुत खुश हैं.
पेरेंट्स बने पंखुड़ी-गौतम
पंखुड़ी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और रोज बच्चों के साथ कुछ न कुछ शेयर कर रही हैं.
इस बार पंखुड़ी ने ऑपरेशन थिएटर के अंदर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहले तो वह व्हीलचेयर पर बैठी नजर आ रही हैं.
इसके बाद गौतम, ऑपरेशन थिएटर के अंदर जाते दिख रहे हैं. बेबी जैसे ही पैदा होते हैं, डॉक्टर्स दोनों को लेकर बाहर आते हैं.
पूरा परिवार जुड़वां बच्चों से मिलकर खुश होता है और इमोशनल हो जाता है. वहीं, गौतम बेबी को गोद में लिए ऑपरेशन थिएटर के अंदर डांस करते दिखते हैं.
सिर्फ यही नहीं, बेबीज को गोद में लिए गोद में लिए गौतम की आंखों में आंसू नजर आते हैं.
दादा-नाना-नानी-दादी, सब की आंखें नम दिखती हैं. पंखुड़ी, एनेस्थिशिया की वजह से थोड़ा अपने सेंसेस में नहीं दिखतीं.
बता दें कि पंखुड़ी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि बीते 12 दिन उनकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दिन रहे.
"बेबीज का घर पर ग्रैंड वेलकम हुआ. परिवार बहुत खुश हैं और सभी के दिल सिर्फ और सिर्फ खुशियों से भरे हैं."