19 Nov 2024
Credit: Instagram
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में बनी हुई हैं. चर्चा है कि एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीर्ति सुरेश अगले महीने 11 और 12 दिसंबर को गोवा में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Antony Thattil संग इंटीमेट डेस्टिनेशन वेडिंग करके नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो कीर्ति और उनके बॉयफ्रेंड एंटनी टीनएज टाइम से एक दूसरे के साथ हैं. दोनों के रिश्ते को करीब 15 साल हो चुके हैं.
हालांकि, कपल ने हमेशा अपने रिश्ते को लाइमलाइट से दूर ही रखा. लेकिन अब दोनों सात फेरे लेकर दो से एक होने जा रहे हैं.
कीर्ति और एंटनी की शादी में सिर्फ दोनों के परिवार वाले और करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि कपल जल्द ही अपनी शादी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीर्ति के बॉयफ्रेंड एंटनी एक दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं.
कीर्ति के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें फिल्म Mahanati में शानदार परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. आखिरी बार वो तमिल फिल्म Raghu Thatha में नजर आई थीं.
कीर्ति अब जल्द ही फिल्म 'बेबी जॉन' से बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं. फिल्म में उनके साथ वरुण धवन भी होंगे.