1 NOV
Credit: Instagram
एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. शादी के 2 महीने बाद वो सेकंड बेबी की मां बनने वाली हैं.
इसी साल अगस्त में एमी ने 'गॉसिप गर्ल' फेम एक्टर एड वेस्टविक संग शादी की थी. दोनों की इंटीमेट वेडिंग फोटोज वायरल हुई थीं.
अब शादी के करीबन 2 महीने बाद एमी ने सेकंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. इंस्टा पर बेबी बंब फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.
फोटोज में एमी और एड व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे. दोनों रोमांटिक होते हुए नजर आए. एड ने पत्नी को किस भी किया.
फैंस और सेलेब्स ने कपल को ढेरों बधाई दी है. एमी और एड साथ में मेड फॉर ईच अदर कपल लगे. यूजर ने लिखा- दोनों को नजर न लगे.
मालूम हो, एमी का एक 5 साल का बेटा भी है. एड संग शादी से पहले वो होटलियर George Panayitou संग रिलेशन में थीं. उनकी सगाई हुई थी.
दोनों का एक बेटा है जिसका नाम Andreas Jax Panayitou है. जॉर्ज संग शादी से पहले एमी का रिश्ता टूट गया था. फिर उनकी जिंदगी में एड आए.
दोनों की पहली मुलाकात 2022 में हुई थी. करीबन 2 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद इसी साल 2024 में उन्होंने शादी की.
वर्कफ्रंट पर एमी ने मूवी एक दीवाना था, आई, सिंह एज ब्लिंग, रोबोट में काम किया है. एड वेस्टविक इंग्लिश एक्टर और म्यूजिशियन हैं.