32 साल की पूनम पांडे की मौत से सदमे में परिवार, बताया कब होगा अंतिम संस्कार

2 FEB 2023

Credit: Instagram

पूनम पांडे को लेकर शॉकिंग खबर आई है. वो अब हमारे बीच नहीं रहीं.

पूनम पांडे का निधन

सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई. इस न्यूज ने सभी को शॉक्ड कर दिया है.

पूनम पांडे के इंस्टा पोस्ट पर ऑफिशियल बयान शेयर कर मौत की खबर की पुष्टि की गई है.

पोस्ट में लिखा है- आज सुबह हमारे लिए काफी मुश्किल रही. आपको ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि पूनम पांडे हमारे बीच नहीं रहीं.

सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया.  ये दुख का समय है. हम प्राइवेसी की अपील करते हैं.

पूनम पांडे 32 साल की थीं. उनकी मौत की खबर ने शोबिज इंडस्ड्री को सदमा दे डाला है.

पूनम का पार्थिव शरीर उनके होमटाउन यूपी में है. वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा.

पूमन ने 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड डेब्यू किया था. बतौर मॉडल उन्होंने करियर शुरू हुआ था.

पूनम ने भोजपुरी, तेलुगू, कन्नड़ मूवी में काम किया था. रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 4 और लॉकअप में वो दिखी थीं.

(डिस्क्लेमर: पूनम पांडे जिंदा हैं. पहले उनकी मौत की खबर आई थी, जो फेक निकली. अब पूनम ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि वह जीवित है और उसे सर्वाइकल कैंसर नहीं है)