शादीशुदा हीरो-2 बच्चों के पिता को डेट कर रही एक्ट्रेस? इंडस्ट्री में गॉसिप, कौन है वो?

25 July 2024

Credit: Instagram

साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी की लव लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. अब उन्हें लेकर कुछ बड़ा सुनने को मिल रहा है.

किसे डेट कर रहीं साई पल्लवी

अटकले हैं साई किसी शादीशुदा हीरो को सीक्रेटली डेट कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक पॉपुलर हीरो के प्यार में हैं.

CineJosh की रिपोर्ट के मुताबिक, वो हीरो शादीशुदा है. इतना ही नहीं, उस एक्टर के दो बच्चे भी हैं.

इस न्यूज ने साउथ इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. वो एक्टर कौन है जिसे साई डेट कर रही हैं. अभी नाम का खुलासा नहीं हुआ है.

अभी तक अफेयर की इस खबर पर साई का कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैंस ने उन्हें डिफेंड करना शुरू कर दिया है.

उनके मुताबिक, साई के मैरिड हीरो को डेट करने की खबरें महज अफवाह हैं. फैंस साई के रिएक्ट करने का इंतजार कर रहे हैं.

मगर एक्ट्रेस ने कभी अपनी पर्सनल लाइफ पर मीडिया में कोई जवाब नहीं दिया है. वो अपने काम को लेकर ही इंटरव्यूज देती हैं.

वर्कफ्रंट पर, साई डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' में सीता का रोल प्ले करेंगी. उनके साउथ में भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं.

फिल्म 'रामायण' में वो रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आएंगी. एक्टर राम के रोल में दिखेंगे. ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी.