एक्ट्रेस की विदाई में रो पड़े जीजू, दिया खास तोहफा, दुल्हन के भी निकले आंसू, पति ने संभाला

12 FEB 2025

Credit: Instagram

मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा इन दिनों अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. मावरा ने बॉयफ्रेंड अमीर गिलानी से शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत की है.

विदाई में इमोशनल हुई एक्ट्रेस

मावरा लगातार अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करके फैंस को भी ट्रीट दे रही हैं. अब उन्होंने अपनी वेडिंग सेरेमनी से एक बहुत ही इमोशनल वीडियो शेयर किया है. 

लेटेस्ट वीडियो में देख सकते हैं कि मावरा की शादी में उनकी विदाई से पहले उनके जीजू और फेमस पाकिस्तानी एक्टर फरहान सईद इमोशनल होते नजर आए. 

मावरा के लिए जीजू फरहान ने एक स्पेशल परफॉर्मेंस दी. फरहान ने मावरा की विदाई से पहले उनके लिए गाना गाया-तू थोड़ी देर और ठहर जा... 

मावरा के लिए ये गाना गाते हुए फरहान इमोशनल हो गए. वो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. जीजू को रोता देख मावरा भी रोने लगीं. मावरा की आंखों से आंसू बहने लगे.

मावरा को फिर उनके पति अमीर गिलानी ने संभाला. उन्हें चुप कराया. फरहान और मावरा को रोता देख बाकी लोग भी इमोशनल हो गए. 

मावरा की शादी के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो देखकर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं.

मावरा की बात करें तो वो पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई हिट सीरियल्स में काम किया है. मावरा ने फिल्म 'सनम तेरी कसम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.