200 साल पुरानी 'चुड़ैल' बन तहलका मचाएगी एक्ट्रेस? शादीशुदा एक्टर संग दे चुकी Kissing सीन

11 April 2024

Credit: Nia Sharma

निया शर्मा टीवी की बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस अपने सिजलिंग और रिवीलिंग लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं.

चुड़ैल के रोल में दिखेंगी निया?

निया शर्मा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. ऐसी रिपोर्ट्स है कि एक्ट्रेस जल्द ही एक सुपरनेचुरल शो 'सुहागन चुड़ैल' में नजर आने वाली हैं.

ये दूसरी बार होगा जब निया किसी सुपरनेचुरल शो में दिखेंगी. इससे पहले वो एकता कपूर के 'नागिन' शो में धमाल मचा चुकी हैं. अब एक्ट्रेस चुड़ैल बनकर गर्दा उड़ाने को तैयार हैं. 

बता दें कि निया के अपकमिंग शो 'सुहागन चुड़ैल' की कहानी एक 200 साल पुरानी चुड़ैल पर बेस्ड होगी, जो शक्तियां हासिल करने के लिए खास मिशन को अंजाम देती दिखेगी. 

निया को चुड़ैल के रोल में देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. शो को लेकर अभी से ही बज बनना शुरू हो गया है.

निया शर्मा की बात करें तो वो कई टीवी सीरियल्स में दिख चुकी हैं, जिसमें एक हजारों में मेरी बहना है, इश्क में मरजावां, नागिन 4 शामिल हैं. 

निया रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखलाजा भी कर चुकी हैं.

निया ने टीवी सीरियल 'जमाई राजा' में शादीशुदा एक्टर रवि दुबे संग किसिंग और इंटीमेट सीन्स देकर खूब चर्चा बटोरी थी. 

निया शर्मा ने रवि दुबे को बेस्ट किसर भी बताया था, जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. एक्ट्रेस अब चुड़ैल बनकर स्क्रीन पर छाने वाली हैं.