2 Feb
Credit: Instagram
टीना दत्ता टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें शो 'उतरन' और 'बिग बॉस 16' के लिए जाना जाता है. टीना ने अब मां बनने को लेकर बात की है, जिसके बाद से वो चर्चा में बनी हुई हैं.
टीना की बात करें तो वो 33 साल की हैं. उन्होंने अब तक शादी नहीं रचाई है. मगर एक्ट्रेस फ्यूचर में 'सिंगल मदर' बनना चाहती हैं.
समाचार एजेंसी संग लेटेस्ट इंटरव्यू में टीना दत्ता ने कहा- मुझे लगता है कि वक्त आने पर मैं बहुत अच्छी मां बनूंगी.
'मैंने सिंगल मदर बनने का कुछ प्लान तो नहीं किया है. लेकिन मुझे इससे ऐतराज भी नहीं है. मैं एडोप्शन या सरोगेसी से मां बनने के आइडिया के लिए ओपन हूं.'
टीना ने उन महिलाओं की भी सराहना की है, जो सिंगल मदरहुड जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं. टीना ने कहा- मैं सुष्मिता सेन जैसी महिलाओं की सराहना करती हूं, जिन्होंने दो खूबसूरत बेटियों को गोद लिया है.
'मेरे पेरेंट्स भले ही छोटे शहर से हैं, हमारा बैकग्राउंड बंगाली है. मगर इसके बावजूद वो काफी प्रोग्रेसिव हैं. मैं चाहे बच्चा गोद लेने का फैसला करूं या सरोगेसी के जरिए मां बनूं, वो मेरी पसंद को हमेशा सपोर्ट करेंगे.
'मैं इंडिपेंडेंट होने में यकीन रखती हूं. अगर मैं अपना और अपने परिवार का ख्याल रख सकती हूं तो फिर मैं बच्चे का भी ध्यान रख सकती हूं. इस जिम्मेदारी के लिए पति पर निर्भर होना जरूरी नहीं है.'
टीना ने आगे कहा- समाज इन चीजों को अब एक्सेप्ट करने लगा है, क्योंकि हम शोबिज बिजनेस में हैं. इसलिए हमारे जीवन पर ज्यादा नजर रखी जाती है.
'लोगों को लगता है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बदलाव ला रही है, लेकिन इसके बाहर भी एक्सेप्टेंस मौजूद है. मेरे कई दोस्त हैं, जिन्होंने बच्चा गोद लिया है. मगर वो लाइमलाइट में नहीं हैं, इसलिए उनकी चर्चा नहीं होती. '
'इंडस्ट्री की चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है, क्योंकि हम जो भी करते हैं वो पब्लिक हो जाता है.' वर्क फ्रंट की बात करें तो टीना हाल ही में क्राइम-थ्रिलर सीरीज 'पर्सनल ट्रेनर' में नजर आई थीं.