1 साल छोटे बॉयफ्रेंड से नहीं हुई शादी, मां बनने पर बोली एक्ट्रेस- आज मेरा भी बेबी...

19 Dec 2023

Credit: Instagram

टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट एडोरेबल जोड़ी जैस्मिन भसीन और अली गोनी को फैंस बेहद प्यार करते हैं. अक्सर कपल से शादी पर सवाल किया जाता है.

कब होगी जैस्मिन-अली की शादी

जैस्मिन ने लेटेस्ट व्लॉग में अली संग शादी की प्लानिंग पर बात की है. उन्होंने बताया कि इसमें अभी वक्त है.

दरअसल, जैस्मिन अपनी बचपन की दोस्त से मिलने उसके ससुराल पहुंची थीं. फ्रेंड को सेटल देख जैस्मिन ने अपनी शादी का जिक्र किया.

वो दोस्त की बेटी को देखकर कहती हैं- इसे देखकर इतना इमोशनल फील हो रहा है, अगर सही वक्त तक मैंने शादी की होती, तो मेरी भी एक प्यारी सी बेबी होती.

लेकिन चलो कोई नहीं, कभी ना कभी तो शादी करनी ही है. तभी एक्ट्रेस की दोस्त ने सलाह देते हुए कहा- जब तक आप मेंटली रेडी ना हो शादी मत करना.

जैस्मिन ने इस बात पर सहमति जताई. वो कहती हैं- मुझे जब शादी करनी होगी मैं कर लूंगी आराम से. अच्छा बॉयफ्रेंड है मेरा.

वो मुझे धोखा देकर कही नहीं जाने वाला है मुझे उस पर पूरा यकीन है. जब हमारा मन होगा, हम शादी कर लेंगे.

जैस्मिन-अली काफी वक्त से अच्छे दोस्त थे. दोनों बिग बॉस 14 में नजर आए थे. शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने रिलेशन को कंफर्म किया था.