एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला अपनी फिल्म Thank You For Coming को लेकर चर्चा में हैं, जो शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में दिए एक इंटरव्यू में कुशा ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की. उन्होंने पति जोरावर अहलुवालिया से अलग होने के बारे में बताया.
कुशा बताती हैं कि तलाक के बाद मुझे लोगों ने इतने ताने मारे कि एक बार तो, मैं आधे घंटे तक रोती रही.
उन्होंने कहा- जब मैंने जोरावर से अलग होने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की, तो मुझे ट्रोल किया जाने लगा, पर मैं खुश हूं कि मैंने ये कदम उठाया.
वो बताती हैं- मैं अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हूं, क्योंकि मुझे अभी अपनी जिंदगी में बहुत कुछ करना है और मैं खुश हूं कि मैंने अपने सेपरेशन की न्यूज लोगों को खुद दी.
तलाक के बाद कुशा का नाम एक्टर अर्जुन कपूर के साथ भी जुड़ा. पर बाद में उन्होंने इस बात को सिर्फ अफवाह बताया.
वहीं बात करें फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग की तो इसमें कुशा के साथ भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, शिबानी बेदी, और शहनाज गिल मुख्य भूमिकाओं में हैं. ओपनिंग डे पर फिल्म को अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है.