34 की एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन, हुई बॉडीशेम, ट्रोल्स बोले- तलाक के स्ट्रेस की वजह से...

25 Nov 2023

फोटो- कुशा कपिला, इंस्टाग्राम

34 साल की कुशा कपिला बड़ी स्टार बन चुकी हैं. आज के समय में यह सोशल मीडिया सेंसेशन के साथ कॉमेडी के लिए भी जानी जाती हैं. लोगों के दिलों पर राज करती नजर आती हैं.

कुशा ने दिया जवाब

पर पिछले दिनों कुशा पति संग तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में आई थीं. इस दौरान इन्होंने काफी वजन भी कम किया. 

ऐसे में लोगों का कहना रहा कि कुशा ने वजन इसलिए कम किया, क्योंकि वो मेंटल और इमोशनल स्ट्रेस में थीं. जब प्यार टूटता है या ब्रेकअप होता है तो ऐसी ही हालत हो जाती है.

"भूख कम लगती है. ऐसे में कम खाना खाते हैं. इसी तरह कुशा ने भी वजन कम किया है." ट्रोल्स ने न जाने और क्या-क्या ताने कुशा को दिए.

पर कुशा भी चुप नहीं बैठीं. उन्होंने स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा- क्या हम ठीक हैं? इस तरह की बातें कौन करता है?

कुशा ने जब ये पोस्ट शेयर की तो कई लोग उनके सपोर्ट में उतरे. उन्हें कहा कि न जानें क्यों ये लोग किसी को अकेला नहीं छोड़ते हैं. 

एक सपोर्टर ने लिखा- अपने काम से काम रखो. ये चीज लगत है. किसी की पर्सनल लाइफ को लेकर इस तरह लिखना खराब बात है.