फोटो: इंस्टाग्राम
34 साल की सना खान के घर नन्हा मेहमान आ चुका है. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है.
सना बनीं मां
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सना ने अपने फैन्स को खुशखबरी सुनाई है.
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है- अल्लाहताला ने मुकद्दर में लिखा, फिर उसको पूरा किया और आसान किया.
"और जब अल्लाह देता है तो खुश और मुसर्रत के साथ देता है तो अल्लाहताला ने हमें बेटा दिया."
"अल्लाह हम दोनों को बेबी के लिए बेस्ट पेरेंट्स बनाएं. अल्लाह की अमानत है, बेहतरीन बनना है."
"अल्लाह खैर आप सभी का. आप लोग इसी तरह दुआ देते रहें. हमारा दिल भरा हुआ है."
"हम दोनों बहुत खुश हैं, इस ब्यूटीफुल जर्नी के लिए अल्लाहताला का शुक्रिया."
बता दें कि सना खान बड़े पर्दे को अलविदा कह चुकी हैं. साल 2020 में एक्ट्रेस ने अनस सईद से गुपचुप निकाह कर लिया था.
अब दोनों पेरेंट्स बन चुके हैं. और इस पेरेंट्हुड जर्नी को एन्जॉय करने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं.